|
आनंद ने रिकॉर्ड पाँचवीं बार ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विश्वनाथन आनंद ने नीदरलैंड्स के वाइक आन ज़े में हुई कोरस शतरंज प्रतियोगिता पाँचवीं बार जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है. 13वें और आख़िरी राउंड के मैच में विश्वनाथन आनंद ने इसराइल के बोरिस गेलफ़ंड को हरा दिया. और इस तरह बेहतर टाइ ब्रेक के आधार पर उन्होंने ख़िताबी जीत के लिए बुल्गारिया के वेसेलिन तोपालोफ़ को पीछे छोड़ा. आख़िरी दौर के मैच में तोपालोफ़ और पिछले साल के चैम्पियन हंगरी के पीटर लेको का मुक़ाबला ड्रॉ रहा. आनंद पर ख़िताबी जीत के लिए गेलफ़ंड पर जीत हासिल करने का दबाव था. लेकिन विश्वनाथन आनंद ने दबाव में भी शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल करके पाँचवीं बार ये शतरंज प्रतियोगिता जीतने में सफलता पाई. इससे पहले आनंद ने ये प्रतियोगिता 1988, 1998, 2003 और 2004 में जीती थी. आनंद ने पाँचवीं बार ये प्रतियोगिता जीतकर हॉलैंड के मैक्स ओव, हंगरी के लोयोस पोर्तिश और स्विट्ज़रलैंड के विक्टर कोर्चनोई को पीछे छोड़ा. इस जीत के अलावा आनंद के लिए एक और ख़ुशी की बात ये रही कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार एलो रेटिंग (टेनिस खिलाड़ियों के खेल के आधार पर रेटिंग) में 2800 का स्तर भी पार लेंगे. इस प्रतियोगिता से पहले उनकी एलो रेटिंग थी 2792 और उन्हें ख़िताबी जीत के साथ 10 से ज़्यादा एलो रेटिंग मिलने की उम्मीद है. शतरंज के इतिहास में गैरी कास्पारोव, व्लादीमिर क्रैमनिक और तोपालोफ़ के बाद आनंद चौथे ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो इस स्तर को पार करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पिछड़ने के बाद आनंद की ख़िताबी जीत13 जून, 2005 | खेल चेस चैंपियन मुकाबले का भारत में स्वागत16 मई, 2005 | खेल मेंज़ क्लासिक में आनंद की ख़िताबी जीत09 अगस्त, 2004 | खेल आनंद ने चौथी बार ख़िताब जीता26 जनवरी, 2004 | खेल आनंद विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन31 अक्तूबर, 2003 | खेल कुंटे जीते, आनंद हारे02 अगस्त, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||