|
पिछड़ने के बाद आनंद की ख़िताबी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी भारत के विश्वनाथन आनंद ने स्पेन के लेयोन शहर में हुई शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है. उन्होंने उज़्बेकिस्तान के रुस्तम कासिमज़ानोफ़ को एक संघर्षपूर्ण और रोमांचक मैच 2.5-1.5 से मात दी. आनंद ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले गेम में 1-0 से पिछड़ने के बाद जिस तरह आनंद ने वापसी की वह सराहनीय था. पहला गेम हारने के बाद आनंद ने दूसरा गेम जीता, तीसरे में ड्रॉ किया और चौथे में फिर बाज़ी मारी. अपने प्रिय रैपिड राउंड में तो आनंद ने कासिमज़ानोफ़ को कोई मौक़ा ही नहीं दिया. फ़ाइनल में आनंद का चौथा गेम सबसे शानदार रहा और मैच के बाद आनंद ने भी इसे स्वीकार किया. सेमी फ़ाइनल में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैगनस कार्लेसन को मात दी थी. आनंद इससे पहले लेयोन में ही तीन बार एडवांस चेस टाइटिल जीत चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||