|
आनंद विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है. रैपिड शतरंज में अपने खेल का दबदबा क़ायम करते हुए आनंद ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रूस के व्लादिमीर क्रेमनिक को 1.5-0.5 से हराया. फ़्रांस में चल रही इस प्रतियोगिता के दो गेम वाले फ़ाइनल में आनंद ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले गेम में ड्रा खेलने के बाद आनंद ने क्रेमनिक पर अपना दबदबा बनाया और फिर उन्हें कोई मौक़ा ही नहीं दिया. पहले गेम में काले मोहरे से खेलते हुए कई मौक़े पर आनंद ने क्रेमनिक को छकाया और उन्हें चकित भी किया. लेकिन क्रेमनिक ने भी हार नहीं मानी और 19 चालों के बाद ही दोनों खिलाड़ी ड्रा करने पर सहमत हो गए. दूसरे गेम में आनंद क्रेमनिक पर हावी रहे और उनका गेम देखने लायक था. आनंद ने पहली बार यह ख़िताब जीतने में सफलता पाई. दूसरे गेम में आनंद को आसान जीत मिली इतनी आसान जितनी किसी ने अपेक्षा तक नहीं की थी. क्रेमनिक पर दबाव इतना बढ़ा कि वे फिर उससे उबर नहीं पाए. आनंद ने दूसरी बार रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में क्रेमनिक को मात दी है. इससे पहले 2001 में आनंद ने मेंज़ क्लासिक प्रतियोगिता में क्रेमनिक को पछाड़ा था. पिछले एक साल में आनंद ने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है. इस साल की शुरुआत में आनंद ने हॉलैंड में कोरस सुपर ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट जीता था. फिर उन्होंने मोंटे कार्लो में मेलोडी एम्बर ब्लिंडफ़ोल्ड और रैपिड शतरंज प्रतियोगिता जीती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||