|
मेंज़ क्लासिक में आनंद की ख़िताबी जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी के मेंज़ में हो रही शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है. मेंज़ चेस क्लासिक प्रतियोगिता में यह आनंद की लगातार चौथी जीत है. स्पेन के एलेक्सी शिरोव के ख़िलाफ़ मैच के सातवें गेम में ड्रा करके आनंद ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अगर आठवें और आख़िरी गेम में शिरोव जीत भी जाते हैं तो उससे आनंद पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वे सातवें गेम में ड्रा करके 4.5-2.5 की बढ़त हासिल कर चुके हैं. ख़िताबी जीत के साथ आनंद एक बार फिर अगले साल इस प्रतियोगिता में अपने ख़िताब की रक्षा करेंगे. सातवें और महत्वपूर्ण गेम में सफ़ेद मोहरे से खेल रहे आनंद को बढ़त हासिल थी लेकिन उन्होंने ड्रा के लिए सहमति जताई और अंकों के आधार पर जीत दर्ज की. मेंज़ में आनंद का यह चौथा ख़िताब है. वे वहाँ बहुत लोकप्रिय हैं और इस साल उन्होंने ख़िताबी जीत हासिल करने के क्रम में व्लादीमिर क्रैमनिक, रुसलान पोनोमारिव और ज्यूडिट पौलगर जैसे खिलाड़ियों को हराया. इस साल आनंद का यह तीसरा बड़ा ख़िताब है. 2003 में चेस ऑस्कर जीत चुके आनंद इस साल भी इसके सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||