| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आनंद ने चौथी बार ख़िताब जीता
विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने लगातार दूसरी बार कोरस शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है. उन्होंने कुल मिलाकर चौथी बार ये ख़िताब जीता है. हॉलैंड के विक आन ज़ी में हुई इस प्रतियोगिता में स्थानीय ग्रैंडमास्टर इवान सोकोलोव के साथ उनका तेरहवें और अंतिम दौर का मुक़ाबला ड्रॉ रहा. इस प्रतियोगिता के 66 वर्षों के इतिहास में आनंद ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये ख़िताब चार बार जीता है. इससे पहले वह ये ख़िताब 1988, 1998 और 2003 में जीत चुके हैं. इसके साथ ही वह विश्च चैंपियन मैक्स यूवे, लोजोस पोर्टिश और विक्टर कोर्चनोई के साथ खड़े हो गए हैं. इन खिलाड़ियों ने भी ये ख़िताब चार-चार बार जीता है. आनंद कुल साढ़े आठ अंकों के साथ सबसे आगे रहे. पिछले साल भी उनके इतने ही अंक थे. इस तरह इस जीत ने दिखा दिया है कि आनंद इस समय काफ़ी अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं. इसके बाद वह विश्व वरीयता में दूसरे स्थान पर आ जाएँगे. फिलहाल रूस के गैरी कास्परोव पहले स्थान पर हैं. आनंद व्लादिमीर क्रामनिक को पछाड़कर ये स्थान लेंगे. वरीयता की नई सूची इस साल अप्रैल माह में आएगी. आनंद ने इस मुक़ाबले में काफ़ी सतर्कता दिखाई क्योंकि उन्हें इससे पहले बल्गारिया के वेसेलिन टोपोलोव के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी थी. सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने सिर्फ़ 14 बाज़ियों के बाद ही ड्रॉ की बात मान ली. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||