| चेस चैंपियन मुकाबले का भारत में स्वागत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व और वर्तमान शतरंज खिलाड़ियों ने एकीकृत विश्व प्रतियोगिता करवाकर शतरंज का निर्विवाद चैंपियन चुनने की वर्ल्ड चेस फ़ेडरेशन की योजना का स्वागत किया है. इन खिलाड़ियों का ये भी मानना है कि वर्ल्ड चेस फ़ेडरेशन की इस विश्व प्रतियोगिता को जीतने के लिए भारत के विश्वनाथन आनंद प्रबल दावेदार हैं. अर्जेंटीना में 27 सितंबर से होने वाली इस विश्व प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि दस लाख डॉलर रखी गई है. वर्ल्ड चेस फ़ेडरेशन ने इसमें भाग लेने के लिए दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों को बुलाया है. जिन खिलाड़ियों को बुलाया गया है वे हैं - उज़्बेकिस्तान के रुस्तम कासिमज़्नोव, भारत के विश्वनाथन आनंद, बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव, हंगरी के पीटर लेको, इंग्लैंड के माइकल एडम्स, रूस के एलेक्ज़ंडर मोरोज़ेविच और पीटर स्विडलर, और हंगरी की ग्रैंडमास्टर जुडिथ पोल्गर. रूस के गैरी कास्परोव हाल ही में, लिनारेस शतरंज प्रतियोगिता के बाद खेल से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं जबकि वर्ल्ड चेस फ़ेडरेशन के साथ विवाद के चलते व्लादीमिर क्रैमनिक ने इसमें भाग लेने से इनकार कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||