|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर से हारे नहीं गैरी कास्पारोव
प्रख्यात शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव और कंप्यूटर का मुक़ाबला बराबरी पर छूटा है. चार मुक़ाबलों की श्रृंखला के दो मैच उन्होंने तो दो कंप्यूटर ने जीते. न्यूयॉर्क में इंसान और कंप्यूटर की टक्कर में रूसी खिलाड़ी ने चौथा और अंतिम मैच ड्रॉ करवाकर मुक़ाबला दो-दो अंकों से बराबरी पर ला दिया. कास्पारोव की टक्कर जिस कंप्यूटर से हुई उसका नाम था एक्स थ्री डी फ्रिट्ज़. पहला मैच ड्रॉ रहा था, दूसरा कंप्यूटर ने जीता, तीसरा कास्पारोव ने और फिर आख़िरी मैच फिर ड्रॉ रहा. चौथा मैच 27 चालों तक खिंचा. कास्पारोव को जीत के बाद 1लाख 75 हज़ार डॉलर मिलेंगे. अगर वे कंप्यूटर को हरा देते तो इनामी रकम पूरे दो लाख डॉलर होती. पहली बार नहीं 40 वर्षीय कास्पारोव ने इसके पहले भी कंप्यूटरों से दो-दो हाथ किए हैं. 1996 में उन्होंने आइबीएम के डीप ब्लू कंप्यूटर को मात दी थी मगर अगले साल वे हार गए. इस वर्ष उनका मुक़ाबला हुआ इसराइली कंप्यूटर डीप जूनियर से. ये मुक़ाबला ड्रॉ रहा. दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी कास्पारोव ने 1985 में बस 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचा था. लेकिन 2000 में वे अपने ही देश के खिलाड़ी व्लादीमिर क्रामनिक से हार गए और इसके साथ ही उनका विश्व चैंपियन का ताज भी छिन गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||