|
कड़े संघर्ष से फ़ेडरर ने ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने 2006 का ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीत लिया है हालाँकि उन्हें ख़ासी मेहनत करनी पड़ी. मेलबोर्न में हुए फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को ग़ैरवरीयता प्राप्त मार्कोस बैगडाटिस को 5-7, 7-5, 6-0 और 6-2 से हराया. पहले सेट में फ़ेडरर काफ़ी मुश्किल में थे लेकिन उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और खेल पर पकड़ बनाए रखी. पहले सेट में फ़ेडरर ने बैगडाटिस को ख़ूब छकाया और आख़िरी सैट में तो उन्हें अपनी पिंडली का इलाज कराना पड़ा. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा फ़ेडरर लगातार मज़बूत होते गए और आख़िरकार फ़ेडरर ने अपना सातवाँ ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत लिया. फ़ेडरर ने अभी तक किसी भी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हार नहीं देखी है इसलिए बैगडाटिस को उनका मुक़ाबला काफ़ी मुश्किल रहा. लेकिन साइप्रस के खिलाड़ी बैगडाटिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल तक पहुँचने के लिए एंडी रॉडिक, इवान लूबिचिच और डेविड नलबैंडियन को हराया था और हमेशा आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र आए. मैच शुरू होने पर रफ़्तार बैगडाटिस ने ही तय की और बेहतरीन सर्विसों के सामने फ़ेडरर संघर्ष करते नज़र आए. लेकिन पहला सेट निकलने के बाद खेल पर फ़ेडरर की पकड़ मज़बूत हो गई और विंबलडन और अमरीकी ओपन विजेता फ़ेडरर 1993 के बाद पीट सम्प्रास के बाद ऐसे पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब लगातार जीते हैं. और जीत के बाद जब उन्होंने रॉड लेवर से ट्रॉफ़ी हासिल की तो आँसू नहीं रोक पाए. रॉड लेवर अभी तक के ऐसे अंतिम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते थे. फ़ेडरर ने रॉड लेवर को बाँहों में भर लिया और अब फ़ेडरर भी एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने का गौरव हासिल करना चाहेंगे. फ़ेडरर मई में फ्रेंच ओपन के लिए उतरेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में27 जनवरी, 2006 | खेल फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं26 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स भी सेमीफ़ाइनल में25 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में23 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और रॉडिक चौथे दौर में पहुँचे22 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||