|
फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स भी सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों और महिलाओं के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले तय हो गए हैं. पुरुष वर्ग के पहले सेमीफ़ाइनल में नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर जर्मनी के निकोलस कीफ़र से भिड़ेंगे जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में साइप्रस के मार्कोस बागदैतिस का मुक़बला होगा अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन से. वहीं महिला वर्ग के पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन और मारिया शारापोवा आमने सामने होंगी तो दूसरे में बेल्जियम की ही किम क्लाइस्टर्स की टक्कर होगी फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो से. पुरुष मुक़ाबले पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को अपने क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में काफ़ी संघर्ष करना पडा. क्वार्टर फ़ाइनल में फ़ेडरर का मुक़ाबला था पाँचवीं वरीयता प्राप्त रुस के निकोलाय डेविडेन्को से.
फ़ेडरर ये मैच 6-4,3-6,7-6(9-7),7-6(7-5) से जीत तो गए लेकिन ये मैच उनके लिए आसान नहीं था. फ़ेडरर ने मैच में अच्छी शुरूआत की और पहला सेट 6-4 से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में फ़ेडरर ने कई ग़लतियाँ की और सेट डेविडेन्को की झोली में चला गया. तीसरा सेट भी काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा. डेविडेन्को के पास ये सेट जीतने के कई मौके आए पर वे इनका फ़ायदा नहीं उठा पाए. इसके बाद फ़ेडरर ने चौथा सेट 7-6 से जीतकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस जीत के साथ ही वे लगातार सातवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में पुहँचे हैं. पूर्व टेनिस खिलाड़ी इवान लैंडल लगातार 10 बार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के सेमीफ़ाइनल में पुहँचे थे. पुरुषों के अन्य मुक़ाबलों में जर्मनी के निकोलस कीफ़र ने संघर्षपूर्ण मैच में फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रोज़्यां ने 6-3, 0-6, 6-4,6-7,(1-7),8-6 से हराया. चार घंटे 48 मिनट तक चला ये मैच ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में दूसरा सबसे लंबा मैच था.इससे पहले 1991 में बोरिस बेकर और उमर कंपोरेसी के बीच पाँच घंटे 11 मिनट तक मैच चला था. महिला मुक़ाबले
महिलाओं के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले भी तय हो गए हैं. बेल्जियम की दोनों खिलाड़ी जस्टिन हेना हार्डिन और किम क्लाइस्टर्स सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. पूर्व चैंपियन किम क्लाइस्टर्स ने क्वार्टर फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस को 6-3,2-6,6-4 से हराया. इसके साथ ही टेनिस की दुनिया में हिंगिस की वापसी का सफ़ल सफ़र फ़िलहाल रुक गया है.
हिंगिस ने पिछले चार साल में अपनी पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. बेल्जियम की अन्य खिलाड़ी जस्टिन हेना हार्डिन ने पहली वरियता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट को 2-6, 6-2,6-3 से हराया. सेमीफ़ाइनल में हार्डिन का मुक़बला रुस की मारिया शरापोवा से होगा. शरापोवा ने क्वार्टर फ़ाइनल में अपने ही देश की खिलाड़ी नादिया पेत्रोवा को 7-6, 8-6, 6-4 से हराया. उधर फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो ने क्वार्टर फ़ाइनल में एक तरफ़ा मैच में स्विटज़रलैंड की पैटी स्नाइडर को 6-3,6-0 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और रॉडिक चौथे दौर में पहुँचे22 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||