|
हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़िताबधारी अमरीका की सरीना विलियम्स तीसरे दौर में पराजित होकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. तीसरे दौर के मैच में स्लोवाकिया की डैनिएला हंतुकोवा ने सरीना को 6-1, 7-6 से पराजित कर दिया. हंतुकोवा इससे पहले की तीन भिड़ंतों में सरीना को हराना तो दूर उनसे एक सेट भी नहीं जीत पाई थीं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन से विलियम्स बहनों की चुनौती समाप्त हो गई है. सरीना की बहन वीनस पहले दौर में ही हार चुकी हैं. महिला एकल के तीसरे दौर के अन्य प्रमुख मुक़ाबलों में रूस की मारिया शरापोवा, अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट, बेल्जियम की जस्टिन हेनिन हार्डिन और रूस की नादिया पेत्रोवा भी अपने-अपने मैच जीत गई हैं. शरापोवा ने एकतरफ़ा मुक़ाबले में क्रोएशिया की येलेना कोस्टैनिच को 6-0, 6-1 से हराया. दूसरी ओर डेवनपोर्ट ने तीन सेटों के मुक़ाबले में रूस की मारिया किरिलेंको को 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया. तीसरे दौर के पुरुष वर्ग के प्रमुख मुक़ाबलों में अर्जेंटीना के डेविड नालबंदियन ने फ़िनलैंड के जैर्को निएमिनेन को, जबकि अमरीका के एंडी रोडिक ने फ़्रांस केक जूलियन बेनातू को हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||