|
सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर का मैच जीत गई हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के पहले दौर में सानिया मिर्ज़ा का मुक़ाबला था सानिया ने ये मैच सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से जीता लिया. पहले सेट में विक्टोरिया अज़ारेन्का ने सानिया को थोड़ी मुश्किल पेश की और ये सेट 52 मिनट तक चला. पर सेट के आख़िर में सानिया ने विक्टोरिया को 7-6 से मात दी. लेकिन दूसरा सेट जीतने में सानिया को ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने 29 मिनट में ही दूसरा सेट 6-2 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. अगले दौर में सानिया का मुकाबला नीदरलैंड की मिशेल क्राइचेक से होगा. अगर सानिया दूसरे दौर का मैच जीत लेती हैं तो तीसरे दौर में वे फ़्रांस की अमेली मॉरेस्मो से भिड़ सकती हैं. पिछली बार वाइल्ड कार्ड के ज़रिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरीं सानिया मिर्ज़ा को इस बार 32 वीं वरीयता दी गई है. बेहतर प्रदर्शन पिछले साल ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में सानिया ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था. सानिया का कहना है कि वे एक दिन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का ख़िताब भी जीतने का सपना सँजोए बैठी हैं. सानिया ने कहा, "ग्रैंड स्लैम जीतना मेरा एक सपना है. इसके लिए ही तो हम सभी खेलते हैं. लेकिन यह कहना कठिन है कि मैं ग्रैंड स्लैम जीतूँगी या नहीं और मेरा सपना पूरा कब पूरा होगा." मेलबोर्न में सानिया ने कहा कि अब उनसे सिर्फ़ भारत की ही नहीं पूरे एशिया की उम्मीद जुड़ी है. सानिया ने कहा, "मैं जानती हूँ कि मुझे इतने लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पहले यह सिर्फ़ भारत से था अब यह पूरे एशिया से है." पिछला साल प्रदर्शन के लिहाज से सानिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने इस साल डब्लूटीए प्रतियोगिता हैदराबाद ओपन का ख़िताब जीता और एक समय तो महिलाओं की विश्व रैंकिंग में 31वें नंबर तक पहुँच गईं. फ़्रेंच ओपन के पहले दौर और विंबलडन के दूसरे दौर में बाहर हो जाने वाली सानिया मिर्ज़ा ने साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम अमरीकी ओपन में शानदार प्रदर्शन किया और चौथे दौर तक पहुँची. पिछले साल सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर तक पहुँची थीं और उन्हें सरीना विलियम्स ने हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया हारीं लेकिन वरीयता 'बेहतर'08 अक्तूबर, 2005 | खेल टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा03 अक्तूबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||