BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 जनवरी, 2006 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया
वीनस विलियम्स
वीनस विलियम्स को सानिया ने किया परेशान
विंबलडन चैम्पियन अमरीका की वीनस विलियम्स के आगे भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा टिक नहीं पाई और हाँगकाँग में प्रदर्शनी प्रतियोगिता के पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गईं.

वीनस विलियम्स ने सानिया मिर्ज़ा को सीधे सेटों में 6-3 और 6-3 से हरा दिया. बुधवार को सानिया मिर्ज़ा और किम क्लाइस्टर्स की जोड़ी ने डबल्स मुक़ाबले में वीनस और सरीना विलियम्स को हराया था.

पाँच बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रही वीनस विलियम्स पहले सेट में जूझ रही थी. सानिया ने उनकी पहली सर्विस ब्रेक कर दी थी. और 3-2 से आगे थी.

लेकिन तभी अपने बाएँ कुल्हे की चोट से परेशान वीनस विलियम्स अपनी ट्रेनर के साथ कोर्ट के बाहर चली गईं और 11 मिनट तक कोर्ट से बाहर रहीं.

वापसी

लौटने के बाद वीनस का रुख़ बदला हुआ था और उन्होंने एक के बाद एक तीन बार सानिया की सर्विस ब्रेक की.

सानिया मिर्ज़ा सर्विस ब्रेक का लाभ नहीं उठा पाईं

और फिर पहला सेट 6-3 से जीत लिया. पहले सेट में शुरुआती बढ़त के बावजूद सेट हार जाने के कारण सानिया पर दबाव साफ़ नज़र आ रहा था और वीनस ने दूसरे सेट में उनकी पहली ही सर्विस ब्रेक कर दी.

लेकिन सानिया ने मैच में वापसी की और वीनस की सर्विस ब्रेक कर स्कोर 2-2 कर दिया. समर्थकों की तालियों के बीच सानिया ने वीनस की अगली सर्विस भी ब्रेक तो की लेकिन अपना सर्विस भी नहीं बचा पाईं.

मैच में वापसी के लिए सर्विस कर रही सानिया को एक बार फिर वीनस ने छकाया और उनकी सर्विस ब्रेक कर दी और फिर सानिया को कोई मौक़ा नहीं दिया और सेट 6-3 से जीत लिया.

सानिया मिर्ज़ा और वीनस विलियम्स के बीच अभी तक दो मुक़ाबले हुए हैं और दोनों में वीनस विलियम्स ने ही बाज़ी मारी है. पहला मुक़ाबला पिछले साल कैलिफ़ोर्निया में हुआ था, जिसमें वीनस 6-3, 6-2 से जीती थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>