|
सानिया की मदद करेंगे फ़ेडरर के कोच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर के पार्ट टाइम कोच टोनी रॉच भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की सहायता करने को तैयार हो गए हैं. लेकिन कुछ समय के लिए ही. ऑस्ट्रेलिया के अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड ने ख़बर दी है कि टोनी रॉच क्रिसमस के बाद तीन हफ़्ते के लिए सानिया की सहायता करने को तैयार हो गए हैं. रॉच ने कहा, "सानिया के साथ काम कर रहे लोगों का मानना है कि कुछ क्षेत्रों में सानिया को सहायता की आवश्यकता है." एक साल के अंदर सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग 200 से ऊपर उठकर 32वें स्थान तक पहुँच गई है. रॉच ने कहा कि वे सानिया के खेल को देखेंगे और फिर ये तय करेंगे कि किन क्षेत्रों को सानिया को सहायता की आवश्यकता है. रॉच ने कहा कि सानिया ने इस सत्र में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और कई महत्वपूर्ण जीत भी हासिल की है. इसलिए उनके खेल को देखना उत्साहजनक होगा. रॉच ने स्पष्ट किया कि वे सानिया के साथ टेनिस मैच के लिए दौरा नहीं करेंगे बल्कि वे सिर्फ़ कुछ सप्ताह सानिया को उन क्षेत्रों में मदद करेंगे जिनमें सानिया को सुधार करने की ज़रूरत है. रॉच इवान लेंडल और पैट राफ़्टर के कोच भी रह चुके हैं. इस साल के शुरू से उन्होंने कभी-कभी नंबर वन खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर को भी कोच किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||