BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया

सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा पहली बार यूएस ओपन के महिलाओं के वर्ग में खेल रही हैं
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा से वे अपने को बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं.

इस समय अमरीका में यूएस ओपन की तैयारियों में जुटी सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

सानिया ने कहा, "अर्जुन पुरस्कार दिए जाने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए बहुत गर्व की बात है कि उसे यह पुरस्कार मिल रहा है. मैं सरकार को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. और उम्मीद करती हूं कि मैं आगे भी अपने देश का नाम रौशन करूंगी."

सानिया मिर्ज़ा को जब अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई, उस समय सानिया मिर्ज़ा अमरीका में यूएस ओपन प्रतियोगिता खेलने की तैयारी में व्यस्त थीं.

यूएस ओपन से पहले न्यूयॉर्क में फ़ॉरेस्ट हिल्स प्रतियोगिता में भी वे खेल रही हैं. लेकिन इस राष्ट्रीय सम्मान से वह बहुत खुश नज़र आईं.

विश्व में 50वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को पिछले दिनों पेट की मांसपेशियों में दर्द के कारण दो हफ़्ते तक आराम करना पड़ा.

मुश्किल

उन्हें सर्विस करने के दौरान भी मुश्किल हो रही थी. जिससे उनका खेल प्रभावित हो रहा था. लेकिन अब वे काफ़ी हद तक स्वस्थ नज़र आती हैं.

 मैं 50वीं रैंकिंग इस साल के अंत तक हासिल करना चाहती हूँ और जो मैंने हासिल कर लिया है उसके बाद जो भी अब आएगा वह सब बोनस होगा
सानिया मिर्ज़ा

यूएस ओपन जैसी महत्वपूर्ण ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता खेलने की तैयारी के बारे में सानिया मिर्ज़ा कहती हैं, "उस स्तर की प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी को खेलना मुश्किल होता है. आप किसी आसान मैच की उम्मीद नहीं कर सकते. मेरी यही कोशिश रहेगी की मैं जी-जान लगाकर बेहतरीन खेल खेलूँ."

ख़ुद सानिया मिर्ज़ा को इस प्रतियोगिता के बाद विश्व रैंकिंग में क्या उम्मीदें हैं, तो वे कहती हैं, "अभी मैं कुछ नहीं कहूँगी. क्योंकि मैने कहा था कि मैं 50वीं रैंकिंग इस साल के अंत तक हासिल करना चाहती हूँ और जो मैंने हासिल कर लिया है उसके बाद जो भी अब आएगा वह सब बोनस होगा."

शनिवार से यूएस ओपन की 125वीं प्रतियोगिता शुरू हो रही है और विश्व में 50वीं रैंकिंग वाली सानिया मिर्ज़ा पहली बार महिलाओं के वर्ग में खेलेंगी, जहाँ उनका मुकाबला सरीना विलियम्स, वीनस विलियम्स और मारिया शरापोवा जैसी विश्व की धुरंधर खिलाड़ियों से भी हो सकता है.

लिएंडर पेस, महेश भूपति, शिखा ओबेरॉय, हर्ष मांकड और प्रकाश अमृतराज अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो यूएस ओपन में भाग ले रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>