|
सानिया मिर्ज़ा एकूरा से बाहर हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का एक सपना टूट गया. वह अमरीका में चल रहे एकूरा क्लासिक टूर्नांमेंट के तीसरे दौर से बाहर हो गई हैं. सानिया ने दूसरे दौर में रूस की नादिया पेत्रोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया था लेकिन तीसरे दौर में वह जापान की अकीको मोरीगामी से हार गईं. नादिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 10 खिलाड़ियों में से एक हैं. हालाँकि सानिया ने अपनी हार को आसान नहीं बनने दिया और दर्शकों की भारी भीड़ के सामने खेलते हुए सानिया की हार 6-2, 6-4, 6-4 से हुई. दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी मोरीगामी ने सानिया मिर्ज़ा को जुलाई में शिनशिनाती के क्वार्टर फाइनल में भी हराया था. और अब इन दोनों के बीच हुए मुक़ाबलों में मोरीगामी हैदराबादी लड़की सामिया से 2-1 से आगे हो गई हैं. मोरीगामी से सानिया की पहली भिड़ंत इसी साल विंबलडन प्रतियोगिता के पहले दौर में हुई थी. सानिया को फिलहाल दुनिया में 59वीं वरीयता हासिल है और गुरूवार की हार के बावजूद उम्मीद का जा रही है कि वह डब्ल्यूटीए वरीयता में 50 में अपना स्थान बना लेंगी. और अगर ऐसा होता है तो वह इस शिखर पर पहुँचने वाली पहली महिला टेनिस खिलाड़ी होंगी. जीत इसके पहले भी सानिया ने दुनिया की पहली दस खिलाड़ियों में से एक स्वेतलाना कुज़नेस्तावा को दुबई में हराया था. माना जा रहा है कि इस जीत के बाद सोमवार को जारी होनीवाली रैंकिंग में सानिया चुनिंदा 50 टेनिस खिलाड़ियों में आ जाएंगी. सानिया का यह सपना भी रहा है और वह इस दिशा में लगातार प्रयास भी करती रही हैं. इस समय सानिया की रैंकिंग 59 है और उनका अगला मैच जापान की अकीको मोरीगामी से होगा. इसके पहले भी दोनों की दो बार भिड़ंत हो चुकी हैं. सानिया ने विंबलडन में मोरीगामी को पहले राउंड में हरा दिया था. लेकिन वह यह कमाल नहीं दोहरा पायीं. सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में अकीको मोरीगामी ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||