|
सानिया को मिली एक और सफलता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने दुबई ओपन के अपने दूसरे मैच में दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्वेतलाना चोटी की खिलाड़ियों में हैं और अमरीकी ओपन की विजेता भी रह चुकी हैं, दूसरे दौर में उन्हें पराजित करके सानिया ने सनसनी फैला दी है. इस तरह सानिया दस लाख डॉलर इनाम वाली इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. पहले सेट में स्वेतलाना ने 4-0 की बढ़त ले ली थी मगर सानिया ने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट 6-4 से जीता यानी उन्होंने पहले सेट में जीत हासिल करने के लिए लगातार छह गेम जीते. वाइल्ड कार्ड से इस प्रतियोगिता में प्रवेश पाने वाली सानिया ने जल्दी ही दूसरे सेट में बढ़त बना ली, साफ़ दिखाई दिया कि वे पूरे कोर्ट पर हावी हैं और स्वेतलाना दूसरे सेट में ख़ास मुक़ाबला भी नहीं कर सकीं. सानिया अपने इस खेल से काफ़ी खुश थीं, मैच के बाद उन्होंने कहा, “मैं अपने खेल से काफ़ी खुश हूँ, मेरी चोट अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई, मगर आज जिस तरह खेल पाई उसकी खुशी है. मैं एक-एक करके मैच पर ध्यान दे रही हूँ इसलिए दबाव से दूर हूँ.” मैच देखने आए हज़ारों भारतीय नागरिकों ने खूब झंडे फहराए और सानिया मिर्ज़ा का हौसला बढ़ाया. सानिया का अगला मैच सर्बिया की येलेना यानकोविच से होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||