|
सानिया मिर्ज़ा पहुँची फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की जानी-मानी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा रूस की मारिया किरिलेन्को को हराकर हैदराबाद ओपेन टेनिस के फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. सानिया मिर्ज़ा ने एक लाख चालीस हज़ार डॉलर के इनाम वाली प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में किरिलेन्को को दो सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर तक पहुँचकर सानिया मिर्ज़ा भारत में बहुत लोकप्रिय हो गई हैं, तीसरे दौर के मैच में वे सरीना विलियम्स से हार गई थीं. हैदराबाद की ही रहने वाली 18 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा का हौसला उनके प्रशंसकों ने जमकर बढ़ाया, उनके हर शॉट पर लोगों ने तालियाँ बजाईं. मुक़ाबला हालाँकि मुक़ाबला आसान नहीं था, सानिया मिर्ज़ा आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मारिया किरिलेन्को पर भारी पड़ती दिखीं. दूसरे सेट में जब उन्हें 3-0 की बढ़त ले ली तो लगने लगा कि अब खेल ख़त्म ही होने वाला है लेकिन शायद मैच को जल्दी समेटने के जोश में सानिया ने लगातार कई ग़लतियाँ कीं जिसकी वजह मुक़ाबला कड़ा हो गया. एक समय तो लगने लगा कि कहीं रूसी खिलाड़ी दूसरा सेट सानिया से छीन न ले, लेकिन सानिया मुक़ाबले में नए दमखम के साथ लौटीं और टक्कर लंबी खिंच गई, फ़ैसला टाईब्रेकर से हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||