|
मुक़ाबले के लिए तैयार हैं सानिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुँच चुकी सानिया मिर्ज़ा कहती हैं कि वे सरीना विलियम्स के साथ मैच खेलने के लिए बेहद आतुर हैं. वे स्वीकार करती हैं कि अपना पहला ग्रैंड स्लैम मैच खेलते हुए वे नर्वस थीं लेकिन दूसरे मैच में उनका आत्मविश्वास अच्छा था. बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश आज जब आपने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश किया तब कैसे विचार आपके मन में आ रहे थे? मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि ग्रैंड स्लैम खेलना ही बहुत बड़ी बात है और फिर यहाँ दो राउंड जीतना काफी अच्छा लगा. मैं बहुत ख़ुश हूँ! अब तो बस आशा करती हूँ कि परसों का मैच भी बहुत अच्छा होगा. कैसा रहा दूसरे राउंड का मैच? कुछ मुश्किलें भी आईं? आपकी प्रतिद्वंद्वी पेट्रा मंडूला का वरीयता क्रम में 84 वाँ स्थान है, कुछ परेशानी हुई उन्हें हराने में? मैच जीतने के लिए कोशिश तो करनी ही होती है और जब दूसरी खिलाड़ी इतनी अनुभवी हो तो अच्छा तो खेलना ही होता है. रिलैक्स करने का कोई सवाल नहीं उठता. मैं काफी ध्यान लगाकर खेली और काफी खुश हूँ. कभी आपको ऐसा लगा कि मैच में आप पिछड़ भी सकती हैं? चिंता की कोई घड़ी आई? आज तो ऐसी घड़ी नहीं आई, परसों आई थी जब मैं पहले राउंड का मैच खेल रही थी. पहला ग्रैंड स्लैम था और पहला मैच था तो बहुत नर्वस थी. लेकिन दूसरे राउंड में जब कोर्ट में आई तो काफी निश्चिंत थी, पूरे आत्मविश्वास के साथ मैच में गई. दोनों मैचों में बहुत अंतर था. बहुत फर्क था पहले और दूसरे राउंड के मैचों में. अब सरीना विलियम्स के साथ तीसरे राउंड के मुक़ाबले की आपको तैयारी करनी है, क्या रणनीति बना रही हैं आप? अभी तो मैं कुछ भी नहीं सोच रही हूँ, जीत की इस घड़ी में ख़ुशी मना रही हूँ. आज का मैच बहुत अच्छा रहा और आशा करती हूँ कि परसों भी मैं अपना बेस्ट टेनिस खेलूँ. मैं सेरेना विलियम्स के साथ खेलने के लिए बहुत आतुर हूँ. इस जीत का श्रेय किसको देना चाहेंगी आप? मैं अपने माता-पिता और ईश्वर को बहुत धन्यवाद देना चाहूँगी और उन सब कोचों को भी जो मेरे साथ रहे हैं, और हाँ, मेरे सब दोस्तों और साथियों को भी. अपने देशवासियों के लिए क्या संदेश है आपका? अपने देशवासियों से मैं कहना चाहूँगी कि मेरे लिए दुआ करते रहिए कि मैं सेरेना विलियम्स को भी हराऊँ और भारत का नाम और रौशन करूँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||