BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 जनवरी, 2005 को 12:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैप्रियाती भी नहीं
जेनिफ़र कैप्रियाती
कैप्रियाती दो बार ये ख़िताब जीत चुकी हैं
जेनिफ़र कैप्रियाती ऐसी तीसरी प्रमुख खिलाड़ी बन गई हैं जो इस बार चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता में ख़िताब की दावेदार नहीं हो सकेंगी.

साल के पहले ग्रैंड स्लैम के आयोजकों ने बताया कि अमरीकी खिलाड़ी कैप्रियाती को दाहिनी कंधे में परेशानी है जिसकी वजह से वह नहीं खेल पाएँगी.

ये प्रतियोगिता 17 जनवरी से शुरू हो रही है.

इससे पहले दो और प्रमुख महिला खिलाड़ी नाम वापस ले चुकी हैं.

पिछली बार फ़ाइनल में भिड़ने वाली दोनों ही खिलाड़ी इस बार प्रतियोगिता में नहीं दिखेंगी.

विजेता जस्टिन हेना हार्डिन और उपविजेता किम क्लिस्टर्स दोनों ही नहीं खेल पाएँगी.

कैप्रियाती 2001 और 2002 में ये ख़िताब जीत चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि नवंबर में फ़िलाडेल्फ़िया में हुई एडवांटा चैंपियनशिप के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.

इसके बाद उन्हें विंबलडन विजेता मारिया शरापोवा के साथ 17 दिसंबर को होने वाला प्रदर्शनी मैच भी रद्द करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले उन्हें सिडनी इंटरनेशनल से भी नाम वापस लेना पड़ा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>