|
फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुषों के एकल मुक़ाबले में मरात साफ़िन को हराकर ख़िताब जीत लिया. पिछले साल जुलाई में विंबलडन के ख़िताब पर कब्ज़ा करने वाले फ़ेडरर ने साफ़िन को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-2 से हरा दिया. साफ़िन ने फ़ाइनल तक पहुँचने के रास्ते में आंद्रे अगासी और एंडी रॉडिक को हराया था मगर फ़ाइनल में उनके पास फ़ेडरर के शॉट का कोई जवाब नहीं था. इस तरह फ़ेडरर ने दूसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता. फ़ेडरर ने इसे वर्ष की बेहतरीन शुरुआत बताया. उन्होंने सेमीफ़ाइनल जीतने के बाद नंबर एक खिलाड़ी होने का गौरव भी पा लिया था. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना और दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी होनना एक सपने के सच होने की तरह है." लोगों को उम्मीद थी कि दोनों के बीच काँटे का संघर्ष होगा मगर जैसे ही फ़ेडरर ने पहला सेट जीता उसके बाद तो जैसे साफ़िन की हिम्मत ही टूट गई. फ़ेडरर ने दूसरे सेट के पाँचवें गेम में साफ़िन की सर्विस तोड़ दी और सेट जीत लिया. तीसरे सेट में भी साफ़िन के पास फ़ेडरर के बेहतरीन खेल का कोई जवाब नहीं दिखा और मैच फ़ेडरर की झोली में चला गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||