|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगासी, रॉडिक और हेना अगले दौर में
गत विजेता आंद्रे अगासी और पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता में दूसरे दौर के मैच सीधे सेटों में जीत लिए हैं. उनके अलावा महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जस्टिन हेना हार्डिन और चौथी वरीयता प्राप्त अमेली मॉरेस्मो भी अगले दौर में पहुँच गए हैं. उधर पुरुषों के युगल मुक़ाबले में भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी ने अमरीका के डेविन बोवन और ऑस्ट्रेलिया के ऐश्ले फ़िशर की जोड़ी को हरा दिया. भूपति और मिर्नी की जोड़ी को 6-3, 4-6, 6-3 से जीत मिली. अगासी ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्दिच को बड़ी ही आसानी से 6-0, 6-2, 6-3 से हराया. उनका मुक़ाबला अब स्वीडन के थॉमस एंक्विस्ट से होगा. उधर शीर्ष वरीयता प्राप्त रॉडिक ने बोहदान उलरिच को 6-2, 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. इस बीच जस्टिन हार्डिन ने फ़्रांस के कैमिले पिन को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया. हार्डिन ने 2003 में विंबलडन और यूएस ओपन जीता है. उनके अलावा पाँचवीं वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट ने फ़्रांस की एमेली लोए को 6-3, 3-6, 6-0 से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दिन स्लोवाकिया की डैनिएला हंतुकोवा, रूस की एलीन बोविना और बल्गारिया की मैग्डलीना मलीवा हार गईं. फ़्रांस के निकोलस एस्कुदे ने रॉबिन सॉदरलिंग को 6-3, 7-6, 6-4 से हराया. जीतने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में सेबेस्टियन ग्रॉस्ज्याँ ने अमरीका के जेन माइकल गैंबिल को 6-4, 6-3, 6-2 से हराया. थाईलैंड के पैरादॉर्न श्रीचपन ने फ़्रांस के जेरॉम गॉल्मार्ड को हराया और उधर रूस के मरात साफ़िन ने भी जीत हासिल की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||