|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीनस विलियम्स और हेनमैन बाहर
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस मुक़ाबले में शनिवार को दो बड़े उलटफेर हुए जिन्होंने पुरुषों के वर्ग में टिम हेनमैन और महिलाओं के वर्ग में वीनस विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अमरीका की लिसा रेमंड ने तीसरी वरीयता प्राप्त हमवतन वीनस को रोमाँचक मुक़ाबले में 6-4, 7-6 से हरा दिया. वहीं पुरुषों के वर्ग में हेनमैन को अर्जेंटीना के गिलेर्मो कनास ने संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 6-7, 5-7, 7-6, 7-5, 9-7 से हराया. पुरुषों के ही वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त स्विटज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के टॉड रीड को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो ने स्वीडन के जोआकिम जॉनसन को 6-1, 7-6, 6-7, 6-4 से हराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही लेटन ह्युइट ने स्पेन के रैफ़ेल नाडल को 7-6, 7-6, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. महिलाओं के वर्ग में लगभग छह महीने बाद पहली बार टेनिस कोर्ट पर उतरी वीनस विलियम्स चौथे दौर तक भी नहीं पहुँच सकीं. वह उस रेमंड से हार गईं जो इससे पहले उनसे हुए मुक़ाबले में एक भी सेट तक नहीं जीत सकी थीं. जीत के बाद बेहद ख़ुश रेमंड ने कहा कि वह इससे ज़्यादा की उम्मीद भी नहीं कर सकतीं. वहीं वीनस का कहना था कि वह बता भी नहीं सकतीं कि उन्हें इस हार से कितना झटका लगा है. वहीं दूसरी वरीयता प्रापत बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने रूस के दिनारा सफ़ीना को आसानी से 6-2, 6-1 से हराया. रूस की अनास्तासिया मिस्कीना ने हमवतन मारिया शारापोवा को 6-4, 1-6, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||