|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉडिक, डेवनपोर्ट, भूपति और पेस अगले दौर में
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक और महिलाओं के वर्ग में पाँचवीं वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट अगले दौर में पहुँच गए हैं. इस बीच पुरुषों के युगल मुक़ाबलों में भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी के साथ ही मिश्रित युगल में लिएंडर पेस और मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी भी अगले दौर में पहुँच गई है. रॉडिक ने अमरीका के टेलर डेंट को आसानी से 6-2, 6-0, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया. जीत के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने ये जीत दर्ज की है उससे उन्हें बेहद ख़ुशी हुई है. उधर गत विजेता आंद्रे अगासी भी स्वीडन के थॉमस एंक्विस्ट को आसानी से 6-0, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गए. पुरुषों के वर्ग में जीतने वाले अन्य प्रमुख खिलाड़ी रूस के मरात साफ़िन और थाईलैंड के पैरादोर्न श्रीचपन रहे. साफ़िन ने अमरीका के टॉड मार्टिन को संघर्षपूर्ण मैच में 7-5, 1-6, 4-6, 6-0, 7-5 से हराया जबकि श्रीचपन ने ब्राज़ील के गुस्तावो कुएर्तेन को 6-3, 7-5, 6-4 से मात दी. इसी तरह महिलाओं के वर्ग में भी ऊपरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने जीत हासिल कर ली. चौथी वरीयता प्राप्त फ़्रांस की अमेली मॉरेस्मो ने स्पेन की एनाबेल मेदिना गैरिगेज़ को 6-1, 6-2 से हराया. वहीं अमरीका की लिंडसे डेवनपोर्ट ने हमवतन लॉरा ग्रैनविले को आसानी से 6-4, 6-0 से हरा दिया. उधर पुरुषों के युगल मुक़ालों में दूसरी वरीयता प्राप्त भूपति और मिर्नी की जोड़ी ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और अर्नाड क्लीमेंट की जोड़ी को 6-7, 6-4, 6-4 से हराया. मिश्रित युगल में भी भारत का दिन अच्छा रहा. भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी ने रूस के क्रिग हैगार्ड और फ्रांस की एमेली लोए को 6-3, 7-6 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||