|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रोडिक का पसीना निकलेगा
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी रोडिक को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम 16 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ेगा. शुक्रवार को होने वाले इस मुक़ाबले में रोडिक के सामने होंगे उनके ही हमवतन टेलर डेंट. इस मुक़ाबले में रोडिक का पसीना निकला जाने की पूरी संभावना है क्योंकि टेलर डेंट ने पिछले एक साल में अपने खेल में ग़ज़ब का सुधार किया है. इस मुक़ाबले के बारे में रोडिक का कहना था, "मैं देख रहा हूँ कि टेलर का आने वाला साल काफ़ी अच्छा होगा. उसने सबकुछ सीख लिया है. वह सर्विस तोड़ सकता है और भारी सर्विस भी कर सकता है." टेलर डेंट पूर्व टेनिस खिलाड़ी फ़िल के बेटे हैं. फ़िल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फ़ाइनल तक पहुँच चुके हैं और अब कोच हैं. डेंट पिछले एक साल में मेंफ़िस, बैंकाक और मॉस्को में ख़िताब जीत चुके हैं. इतना ही नहीं इसी साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में जुआँ इगनाशियो चेला के ख़िलाफ़ खेलते हुए दसबार वे अपनी सर्विस गँवा बैठे लेकिन फिर भी जीत हासिल कर ली. डेंट का कहना था, "मेरा ख़याल है कि पिछले साल से मैंने अपने खेल में बहुत सुधार किया है. मैं अब कुछ ख़तरे उठा सकता हूँ और फिर भी जीतने की उम्मीद कर सकता हूँ." "एंडी और मैं अब तक दो बार भिड़ चुके हैं और 1-1 से बराबर रहे हैं. अगर हम दोनों ही अच्छा खेले तो मैच सचमुच दिलचस्प होने वाला है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||