BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जनवरी, 2004 को 23:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रुसेद्स्की पर दवा लेने का आरोप
रुसेद्स्की
रुसेद्स्की हाल के दिनों में चोटों से परेशान रहे हैं

ब्रिटेन के टेनिस स्टार ग्रेग रुसेद्स्की को प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया है.

वह हाल के दिनों में चोटों से परेशान रहे हैं.

रुसेद्स्की ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें नैन्ड्रोलोन नामक प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है.

हालाँकि उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया है.

रुसेद्स्की ने एक बयान में कहा, "मीडिया की पूछताछ के जवाब में मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूँ कि मेरे शरीर में नैन्ड्रोलोन की अल्प मात्रा पाई गई थी."

एक जाँच समिति मामले की आगे की सुनवाई नौ फरवरी को मॉन्ट्रियल में करेगी.

रुसेद्स्की ने कहा, "मैं सुनवाई में भाग लूँगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं निर्दोष पाया जाऊँगा. मैंने कभी शक्तिवर्द्धक दवाओं का सेवन नहीं किया है."

वह अभी ऑस्ट्रेलियाई नगर एडीलेड में हैं, जहाँ गुरुवार को एक प्रतियोगिता में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

 मैं सुनवाई में भाग लूँगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं निर्दोष पाया जाऊँगा. मैंने कभी शक्तिवर्द्धक दवाओं का सेवन नहीं किया है.

रुसेदस्की

अंतरराष्ट्रीय टेनिस एसोसिएशन के एक प्रवक्ता के अनुसार रुसेद्स्की को फरवरी में सुनवाई होने तक प्रतियोगिताओं में भाग लेने दिया जाएगा.

उनके कैरियर का सबसे बढ़िया दौर 1997 के साल को कहा जा सकता है जब वह विश्व वरीयता सूची में चौथे नंबर पर थे.

बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार यदि रुसेद्स्की पर प्रतिबंध लगाया गया तो उनका कैरियर समाप्त ही माना जाएगा.

हाल के दिनों में चोटों से परेशान रहे रुसेद्स्की का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>