BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जनवरी, 2004 को 19:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुक़ाबले तय
प्रतियोगिता 19 जनवरी से 1 फ़रवरी तक चलेगी
प्रतियोगिता 19 जनवरी से 1 फ़रवरी तक चलेगी

ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता के लिए वरीयता सूची जारी कर दी गई है और अब ये तय हो चुका है कि शुरूआती दौर में कौन किससे खेलेगा.

ये प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होकर एक फ़रवरी तक चलेगी.

दुनिया के पहले नंबर के अमरीकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक को पहले दौर में 35वें नंबर के चिली के फ़र्नांडो गोन्ज़ालेज़ के साथ खेलना है.

दूसरी वरीयता के स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर का सामना किसी नए खिलाड़ी से होगा जो क्वालीफ़ाइंग दौर के बाद तय होगा.

पिछले वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता आँद्रे अगासी को ऑस्ट्रेलियाई टॉड लार्खम से भिड़ना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों मार्क फ़िलिपॉसिस को 10वीं और लेटन ह्यूईट को 15वीं वरीयता दी गई है.

महिला वर्ग

सरीना विलियम्स
पिछले साल की विजेता सरीना विलियम्स घुटने की चोट के कारण नहीं खेल रही हैं

महिलाओं के वर्ग में पहले नंबर पर हैं बेल्जियम की जस्टिन हान हार्डेन.

वे ऑस्ट्रेलिया की एक 15 वर्षीया खिलाड़ी के सामने होंगी जो दुनिया की 922वें नंबर की खिलाड़ी हैं.

दूसरे नंबर पर हैं बेल्जियम की ही किम क्लाइस्टर्स जिन्हें पहले दौर में जर्मनी की एक खिलाड़ी से खेलना है.

पिछले साल फ़ाइनल में अपनी बहन सरीना विलियम्स से हारनेवाली अमरीकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स तीसरे स्थान पर हैं.

वैसे पिछले साल विंबलडन के बाद से ही वीनस खेल से बाहर रही हैं जिसके कारण विश्व वरीयता सूची में उनका स्थान 11 हो गया है.

घुटने के ऑपरेशन के कारण उनकी बहन सरीना ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल रही हैं.

वरीयता अनुचित

मगर चौथे नंबर की फ़्रांस की खिलाड़ी अमेली मौरेज़्मो ने वीनस को तीसरा स्थान दिए जाने की आलोचना की है.

उन्हें लग रहा था कि सरीना के नहीं खेलने के कारण उन्हें तीसरे नंबर पर रखा जाएगा.

उन्होंने कहा,"ये उचित नहीं है. मुझे लगता है कि सरीना की चोट की सज़ा मुझे दी गई है".

महिलाओं के वर्ग में केवल लिंडसे डेवनपोर्ट अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं जो पहले ये प्रतियोगिता जीत चुकी हैं.

वर्ष 2000 की विजेता अमरीकी खिलाड़ी डेवनपोर्ट को प्रतियोगिता में पाँचवें नंबर पर रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>