|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एंडी रॉडिक नंबर वन खिलाड़ी
अमरीका के एंडी रॉडिक स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. इस साल अमरीकी ओपन टेनिस जीतने वाले रॉडिक ने पेरिस मास्टर्स में टॉमी रॉब्रेडो को हराने के बाद यह उपलब्धि हासिल की. स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो पेरिस मास्टर्स प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुके हैं. उन्हें जिरी नोवाक ने हराया. लेकिन इस साल के अंत में मास्टर्स कप के दौरान रॉडिक और फ़रेरो को बीच नंबर वन स्थान के लिए फिर से ज़ोर-आज़माइश होगी. नंबर वन खिलाड़ी बनने के बावजूद रॉडिक मुक़ाबले की गंभीरता को समझते हैं.
उन्होंने कहा, "हर मैच और उसमें हार-जीत से नंबर वन स्थान तय होगा.लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैं नंबर वन खिलाड़ी बन गया हूँ और मैं इस स्थान पर बने रहने की कोशिश करूँगा." अमरीकी ओपन चैंपियन रॉडिक दुनिया के चौथे सबसे कम उम्र के नंबर वन खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर स्पेन का हुआन कार्लोस फ़रेरो का कहना है कि वे शीर्ष स्थान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे. फ़रेरो ने कहा,"मैं नंबर वन स्थान हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करूँगा.अपना नंबर वन स्थान बनाए रखने के लिए मास्टर्स कप में रॉडिक को अच्छा खेल दिखाना पड़ेगा." उन्होंने कहा कि साल के आख़िर में नंबर वन सिंहासन पर बने रहना मेरा लक्ष्य रहा है. विश्व रैंकिंग शुरू होने के बाद एंडी रॉडिक नंबर वन स्थान हासिल करने वाले 22वें खिलाड़ी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||