|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में होंगे अगासी
अमरीकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने टेनिस की ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता में भाग लेने की पुष्टि की है. सरीना विलियम्स भी अपने ख़िताब की रक्षा के लिए मेलबोर्न पहुँचेंगी. उल्लेखनीय है कि जुलाई में विम्बलडन फ़ाइनल जीतने के बाद सरीना ने किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है. विश्व वरीयता में तीसरे नंबर की खिलाड़ी सरीना घुटने की चोट से उबर रही है. वह अपनी बहन येतुंडे प्राइस की मौत के ग़म से भी उबरने की कोशिश कर रही है, जिनकी तीन महीने पहले लॉस एंजिल्स में हत्या कर दी गई थी.
दूसरी ओर जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद अगासी के लिए यह साल मिलेजुले परिणामों वाला रहा है. हालाँकि अब भी वह विश्व वरीयता में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. अमरीका के इस 33 वर्षीय टेनिस सितारे को वर्ष 2004 के पहले ग्रैंड स्लैम में उनकी जगह लेने के लिए एड़ीचोटी एक करते तीन खिलाड़ियों एंडी रोडिक, रोजर फ़्रेडरर और हुआन कार्लोस से चुनौती मिलेगी. तीनों ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता की जीत का स्वाद चख चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता मेलबोर्न पार्क में 19 जनवरी से पहली फरवरी तक आयोजित होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||