|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स सेमीफ़ाइनल में
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के पुरुषों के वर्ग में स्विटज़लैंड के रोजर फ़ेडरर और महिलाओं के वर्ग में बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. उधर मिश्रित युगल में विंबलडन का ख़िताब जीतने वाली भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी भी अंतिम चार में पहुँच गई है. फ़ेडरर ने आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डेविड नैलबैंडियन को 7-5, 6-4, 5-7, 6-3 से हराया. उनके अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो ने मोरक्को के हिचैम अराज़ी को सीधे सेटों में 6-1, 7-6, 7-6 से हराया. उधर महिलाओं के वर्ग में स्विटज़लैंड की पैटी शिंडर ने अमरीका की लिसा रेमंड को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. रेमंड ने ही अमरीका की वीनस विलियम्स को हराया था. पुरुषों के युगल मुक़ाबलों में अमरीका की शीर्ष वरीयता प्राप्त बॉब ब्रायन और मैक्स ब्रायन की जोड़ी ने ब्राज़ील के आन्द्रे सा और फ़्लेवियो सारेटा की जोड़ी को आसानी से 6-2, 6-1 से हराया. वहीं महिलाओं के युगल मुक़ाबलों में स्पेन की वर्जीनिया रुआने पास्कुला और अर्जेंटीना की पाओला सुआरेज़ का फ़ाइनल में मुक़ाबला रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा और एलीना लिखोत्सेवा की जोड़ी से होगा. पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में पॉल हैनली और ट्रूडी मुस्ग्रेव की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-3, 3-6, 7-6 से हराया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||