|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ेडरर पहुँचे सेमीफ़ाइनल में
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में स्विस खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने लेटन ह्यूइट को चार सेटों में हरा दिया. रॉजर फ़ेडरर को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ह्यूइट ने कड़ी चुनौती दी, पहला सेट 4-6 से हारने के बाद फ़ेडरर ने जमकर मुक़ाबला किया और बाद के तीनों सेट 6-3, 6-0, 6-4 से जीत लिए. लेटन ह्यूइट ने खेल की शुरूआत कुछ इस तरह से की मानो वे फ़ेडरर को धूल चटाने जा रहे हों लेकिन विंबलडन चैंपियन फ़ेडरर ने संभलकर खेलते हुए बाज़ी पलट दी. अब सेमीफ़ाइनल में उनका मुक़ाबला डेविड नैलबैंडियन से होगा जो इन दिनों पूरे फॉर्म में हैं. अपनी जीत के बाद फ़ेडरर ने कहा, "मेरा मक़सद सिर्फ़ ह्यूइट को हराना नहीं था बल्कि मुझे आगे जाना है." फ़ेडरर ने कहा, "मेरी क़िस्मत अच्छी थी, धीरे-धीरे मेरा खेल बेहतर होने लगा, मैंने काफ़ी आक्रामक खेल खेला." मैच हारने के बाद लेटन ह्यूइट ने बिना अफ़सोस ज़ाहिर किए कहा, "मैं यह मैच नहीं जीत सकता था, मेरा मुक़ाबला ऐसे खिलाड़ी से था जो मुझसे बेहतर है." सेमीफ़ाइनल सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाले आठ खिलाड़ी हैं--रॉजर फ़ेडरर, डेविड नैलबैंडियन, हूआन कार्लोस फ़रेरो, हिचाम अराज़ी, आंद्रे अगासी, स्बैस्टियन ग्रॉस्ज्याँ, एंडी रॉडिक और मरात साफ़िन. स्विट्ज़रलैंड के फ़ेडरर का मुक़ाबला अर्जेंटीना के डेविड नैलबैंडियन से होगा जबकि अमरीका के आंद्रे अगासी फ्रांस के सेबैस्टियन ग्रॉस्ज्याँ से भिड़ेंगे. अमरीकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक रूस के मरात साफ़िन से टकराएँगे जबकि फिलोपोसिस को हराकर सनसनी फैलाने वाले हिचाम अराज़ी का मुक़ाबला स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो से होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||