BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अगासी और रॉडिक क्वार्टर फ़ाइनल में
आंद्रे अगासी
आंद्रे अगासी ने क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया

गत विजेता आंद्रे अगासी और पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी रॉडिक के साथ ही महिलाओं के वर्ग में जस्टिन हेना हार्डिन भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.

अगासी ने थाईलैंड के पैरादोर्न श्रीचफ़न को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया. वहीं रॉडिक ने हॉलैंड के जेंग शाल्केन को बहुत ही आसानी से 6-1, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी.

फ़्रांस के सेबेस्टियन ग्रास्ज़्याँ ने अमरीका के रॉबी गिनेपरी को 6-4, 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया.

इनके अलावा पुरुषों के वर्ग में रूस के मरात साफ़िन ने अमरीका के जेम्स ब्लेक को 7-6, 6-3, 6-7, 6-3 से हराया.

उधर महिलाओं के वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त फ़्रांस के अमेली मॉरेस्मो ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक को 7-5, 7-5 से हराया.

पाँचवीं वरीयता प्राप्त लिंडसे डेवनपोर्ट ने रूस की वेरा ज़्वोनारोवा को 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने इटली की मारा सैंटेनगेलो को 6-1, 7-6 से हराया.

पुरुषों के युगल मुक़ाबलों में भारत के महेश भूपति और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी ने अराज़ी और फ़्रांस के निकोलस माहुत की जोड़ी को 6-3, 7-6 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया.

मगर मिश्रित युगल में भूपति और रूस के एलीना लिखोत्सेवा की जोड़ी को रूस के जेफ़ कोत्ज़ी और स्लोवाकिया की टीना क्रीज़ान की जोड़ी ने 7-6, 4-6, 7-6 से हरा दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>