|
जेनिफ़र कैप्रियाती कड़े मुक़ाबले में जीती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की जेनिफ़र कैप्रियाती ने एक फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में चेक गणतंत्र की केवेता पेश्के को 7-5, 6-3 से हरा दिया है. वर्ष 2001 की ख़िताबधारी कैप्रियाती को इस जीत के लिए ख़ूब पसीना बहाना पड़ा. पहले सेट में वह एक बार 5-3 से पीछे से चल रही थी. बाद में उन्होंने अपने सारी ताक़त झोंकते हुए लगातार छह गेम जीते. कैप्रियाती अगले दौर में जर्मनी की एनालेना ग्रोनफ़ेल्ड और रूस की एलेना बोविना के बीच के मुक़ाबले की विजेता से भिड़ेंगी. पुरुषों के दूसरे दौर के मुक़ाबले में गुरुवार को स्पेन के अलबर्ट कोस्टा ने बेल्जियम के क्रिस्टोफ़ रोकस को 6-1, 6-2, 7-5 से हराया. एक अन्य मैच में दक्षिण कोरिया ली ह्यूंग टैक ने फ़्रांस के ओलिवियर पैशेंस को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||