|
जस्टिन हेना और श्रीचपन हारे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जस्टिन हेना दूसरे दौर में अपना मैच हार गई हैं. यह फ्रेंच ओपन के इतिहास में 79 वर्ष में पहली बार हुआ है कि कोई शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी तीसरे राउंड में हार गई हो. बेल्जियम की हेना इटली की 86वीं वरीयता प्राप्त तातियाना गार्बिन से 7-5, 6-4 से दो सीधे सेटों में हार गईं. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हेना छह सप्ताह तक बीमार रहने के बाद कोर्ट में उतरी थीं. उन्होंने अपनी हार के बाद कहा कि उन्हें शायद अभी कुछ दिन और आराम करना चाहिए था, हेना ने कहा, "मुझे शायद अभी पूरी तरह से फिट होने के लिए और समय चाहिए लेकिन मुझे अपने निर्णय पर कोई पछतावा नहीं है." पुरूष वर्ग फ्रेंच ओपन के पुरूषों के वर्ग के दूसरे राउंड में ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने जीत हासिल कर ली है, उन्होंने जर्मनी के लार्स बर्ग्समुलर को तीन सीधे सेटों में 6-0, 6-3, 6-3 से पीट दिया. ब्रिटेन के नंबर वन खिलाड़ी हेनमैन ने कहा कि वे दूसरे दौर का मुक़ाबला तो आसानी से जीत गए लेकिन वे किसी रहस्यमय बीमारी से पीड़ित हैं जिसके कारण वे बुरी तरह थक जाते हैं. उन्होंने बताया, "मेरे सीने का स्कैन और ख़ून की जाँच हो चुकी है लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन मैं अपने आपको चुस्त-दुरूस्त नहीं महसूस कर रहा हूँ." पुरूषों के वर्ग में एक अन्य मुक़ाबले में पाराद्रोन श्रीचपन के सपने को स्पेन के नामी खिलाड़ी एलेक्स कुरेत्जा ने चूर कर दिया. क्ले कोर्ट पर अक्सर कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले थाइलैंड के श्रीचपन दूसरे ही राउंड में तीन सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 6-3 से हार गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||