|
फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन को 2004 की फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गई है. पुरुषों के वर्ग में फ़ेडरर के बाद दूसरे नंबर पर हैं अमरीका के एंडी रॉडिक और अर्जेंटीना के गुलेरमो कुरिया तीसरे नंबर पर हैं. फ़ेडरर इस साल का ऑस्ट्रेलिया ओपन जीत चुके हैं. ब्रिटेन के टिम हेनमैन को नौवीं वरीयता दी गई है. विंबलडन से पहले हेनमैन फ़्रेंच ओपन टेनिस में अपने प्रदर्शन को ठीक करना चाहते हैं. महिलाओं के वर्ग में जस्टिन हेना के बाद स्थान है अमरीका की सरीना विलियम्स का. जबकि उनकी बहन वीनस को चौथी वरीयता दी गई है. तीसरे नंबर पर हैं फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो. बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स कलाई की चोट के कारण फ़्रेंच ओपन में नहीं खेल रहीं हैं. पुरुष वर्ग 1. रोजर फ़ेडरर (स्विट्ज़रलैंड) महिला वर्ग 1. जस्टिन हेना हार्डिन (बेल्जियम) |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||