|
फ़्रेंच ओपन में नहीं खेल पाएँगी क्लाइस्टर्स | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महिला टेनिस में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स ने कलाई की चोट ठीक नहीं हो पाने की वजह से फ़्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है. क्लाइस्टर्स ने कलाई की चोट में छह सप्ताह बाद कुछ सुधार की संभावना के बाद इस सप्ताह जर्मन ओपन में उतरने की कोशिश की थी मगर वह विफल रहीं और उन्हें नाम वापस लेना पड़ा. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की कि वह रोलाँ गैराँ में खेलने के लिए फ़िट नहीं हो पाएँगी. ये चैंपियनशिप 24 मई से शुरू हो रही है. बेल्जियम की इस खिलाड़ी के कोच मार्क डेहॉस ने कहा, "डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. ये उनके लिए एक झटके जैसा है." कोच का कहना था कि क्लाइस्टर्स के पेरिस में खेलने की कोई संभावना ही नहीं है क्योंकि उस हालत में चोट बिगड़ सकती है. डेहॉस ने कहा कि वह जल्दी से जल्दी कोर्ट पर उतरने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं. क्लाइस्टर्स पिछले साल के फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में अपने ही देश की जस्टिन हार्डिन हेना से हार गई थीं और साल भर में उन्हें कई प्रतियोगिताओं में खेलना होता है. पिछले साल वह 100 से भी अधिक एकल मुक़ाबलों में 50 युगल मैचों में उतरी थीं. क्लाइस्टर्स को अभी कम से कम पाँच और सप्ताहों तक मैदान से बाहर रहने की सलाह दी गई है. चोट से पहले वह काफ़ी अच्छे फ़ॉर्म में थीं और उन्होंने पेरिस में एक प्रतियोगिता जीती भी थी. उनकी रैंकिंग को फिलहाल कोई ख़तरा नहीं है क्योंकि नंबर तीन की खिलाड़ी अमेली मॉरेस्मो फ़िलहाल काफ़ी पीछे हैं. क्लाइस्टर्स अब विंबल्डन की तैयारी करेंगी जो 24 जून से शुरू हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||