|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब जस्टिन हेनिन नंबर वन खिलाड़ी
बेल्जियम की जस्टिन हेनिन हार्डिन महिलाओं के वर्ग में नंबर वन खिलाड़ी बन गई हैं. स्विसकॉम टेनिस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद हेनिन ने अपनी ही देश की किम क्लाइस्टर्स को नंबर वन से बेदख़ल कर दिया. किम क्लाइस्टर्स अब दूसरे नंबर पर और सरीना विलियम्स तीसरे नंबर पर हैं. वीनस विलियम्स चौथे नंबर पर हैं. ज्यूरिख में हुई स्विसकॉम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में हेनिन ने येलेना डोकिच को सीधे सेटों में 6-0, 6-4 से हराया. इस साल हेनिन का यह आठवाँ ख़िताब है.
रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल करने से उत्साहित हेनिन ने कहा, "यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मैंने नंबर वन स्थान हासिल करने के लिए काफ़ी मेहनत की. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है." हेनिन ने कहा कि उन्होंने पाँच साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था और नंबर वन स्थान पाना उनका एक सपना था. लेकिन हेनिन का नंबर वन स्थान सिर्फ़ एक सप्ताह के लिए ही रहेगा, क्योंकि अगले सप्ताह से लिंज़ में होने वाली टेनिस प्रतियोगिता से वे हट गई हैं. वे इस प्रतियोगिता की मौजूदा विजेता है. इस कारण उनके महत्वपूर्ण अंक कट जाएँगे. किम क्लाइस्टर्स स्विसकॉम टेनिस के सेमी फ़ाइनल में येलेना डोकिच से हार गई थी. डोकिच ने माना कि जिस तरह के खेल का प्रदर्शन उन्होंने क्लाइस्टर्स के ख़िलाफ़ किया था, उस तरह का खेल वे हेनिन के ख़िलाफ़ नहीं दिखा पाई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||