| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ह्युइट और क्लाइस्टर्स की सगाई हुई
महिला टेनिस स्टार किम क्लाइस्टर्स को इस क्रिसमस पर जो तोहफ़ा मिला है उससे वह बेहद ख़ुश हैं. उनको ये तोहफ़ा मिला पुरुष टेनिस स्टार लेटन ह्युइट की ओर से जिन्होंने सिडनी हार्बर में एक ख़ूबसूरत सी नाव में क्लाइस्टर्स के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और क्लाइस्टर्स को तो जैसे यक़ीन ही नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के डेली टेलीग्राफ़ अख़बार के मुताबिक़ पुरुष और महिला टेनिस में लाखों दिलों की धड़कन इन दोनों सितारों ने मंगलवार को सगाई कर ली. इन दोनों के रोमाँस की ख़बरें वर्ष 2000 से ही आ रही थीं. वैसे दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फ़ैसला नहीं किया है कि वे शादी कब कर रहे हैं. ह्युइट ने जिस समय शादी का प्रस्ताव क्लाइस्टर्स के सामने रखा उस पल को याद करते हुए वह कहते हैं, "दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक में एक साथ वो हमारी एक ख़ास शाम थी. इससे ज़्यादा के बारे में तो मैं सोच भी नहीं सकता था." बताया जा रहा है कि क्लाइस्टर्स इस प्रस्ताव से ख़ासी ख़ुश हैं. क्लाइस्टर्स ने कहा, "लेटन ने मुझे कुछ हद तक तो अचरज में डाल दिया मगर मैं इससे ज़्यादा ख़ुश नहीं हो सकती थी." उस पल के बारे में क्लाइस्टर्स का कहना था, "उसने मुझे रात के खाने के लिए एक ख़ूबसूरत नाव पर बुलाया और अचानक एक अँगूठी मेरे सामने रख दी. मुझे कुछ समझ में ही नहीं आया मगर मैं इससे बहुत ख़ुश हूँ." उनका कहना था, "ऑस्ट्रेलिया में सगाई करके बहुत अच्छा लगा है मगर अभी शादी के बारे में कुछ अंतिम योजना नहीं बनी है. मगर मैं इस क्रिसमस में मिले तोहफ़े से बहुत ख़ुश हूँ." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||