|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेविस कप: स्पेन और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे
डेविस कप टेनिस के फ़ाइनल में स्पेन की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. स्पेन ने अर्जेंटीना को और ऑस्ट्रेलिया ने स्विट्ज़रलैंड को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. स्पेन ने अर्जेंटीना के साथ हुए एक ज़बरदस्त संघर्ष में 3-2 से जीत हासिल कर फ़ाइनल में जगह बनाई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्विट्ज़रलैंड को शिकस्त दी. फ़ाइनल मैच 28 से 30 नवंबर तक मेलबॉर्न में खेला जाएगा. स्पेन की ओर से जीत के हीरे रहे कार्लोस मोया, जिन्होंने आख़िरी सिंगल्स मैच में जीत दर्ज करके स्पेन को फ़ाइनल में पहुँचा दिया. रविवार को हुए पहले रिवर्स सिंगल्स मुक़ाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो को हराकर अर्जेंटीना के ऑगस्टिन कलेरी ने मैच को रोमांचक बना दिया था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्युइट ने विंबलडन चैंपियन रोजर फ़ेडरर को हराकर अपने देश को फ़ाइनल में पहुँचा दिया. 2000 में भी डेविस कप के फ़ाइनल में स्पेन और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला हुआ था, जिसमें स्पेन को जीत मिली थी. लेकिन उस बार मैच बार्सिलोना में हुए थे, जबकि इस बार मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे और इसका लाभ ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है. शानदार जीत रविवार के रिवर्स मैच से पहले स्पेन 2-1 से आगे था. उसे उम्मीद थी कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हुआन कार्लोस फ़रेरो अपना मैच जीतकर स्पेन को फ़ाइनल में पहुँचा देंगे.
अब स्पेन की आख़िरी उम्मीद थे कार्लोस मोया और उन्होंने अपने देश के समर्थकों को निराश भी नहीं किया. कार्लोस मोया ने गैस्टन गौडियो को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर स्पेन को फ़ाइनल में पहुँचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान रही और लेटन ह्युइट ने विंबलडन चैंपियन रोजर फ़ेडरर को हराकर जीत की औपचारिकताएँ पूरी की. पहले दो सेट जीतने के बाद फ़ेडरर तीसरा सेट टाई ब्रेकर पर हारे और फिर नहीं संभल सके. ह्युइट ने यह मैच 5-7, 2-6, 7-6 (7-4), 7-5, 6-1 से जीता. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||