|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किम क्लाइस्टर्स नंबर वन पर क़ायम
बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने अपने ही देश की जस्टिन हेनिन को हरा कर अपना नंबर वन स्थान बरक़रार रखा है. जर्मनी में हुई पोर्श ग्रां प्री टूर्नामेंट के फ़ाइनल में क्लाइस्टर्स ने हेनिन को संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में मात दी. अगर जस्टिन हेनिन फ़ाइनल जीत जाती, तो महिलाओं के वर्ग में नंबर वन खिलाड़ी बन जाती. दूसरी ओर वियना में सीए ट्रॉफी के फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने चिली के कार्लोस मोया को सीधे सेटों में हरा दिया. मुक़ाबले किम क्लाइस्टर्स और जस्टिन हेनिन का मुक़ाबला काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा.
क्लाइस्टर्स ने यह मुक़ाबला तीन सेटों में 5-7, 6-4 और 6-2 से हराया. मैच जीतने के बाद क्लाइस्टर्स ने कहा, "मैंने मैच का पूरी तरह आनंद उठाया. इस तरह के मैच खेलना ही टेनिस की ख़ासियत है." क्लाइस्टर्स ने माना कि अगर सरीना विलियम्स घायल नहीं हुई होती, तो नंबर वन का सिंहासन उन्हीं का रहता. लेकिन क्लाइस्टर्स अपने खेल से भी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि उनके खेल में लगातार सुधार आया है. दूसरी ओर वियना में सीए ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला आसान रहा. फ़ेडरर ने मोया को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 और 6-3 से हरा कर ख़िताब जीत लिया. मैच के बाद फ़ेडरर ने कहा, "मेरे लिए यह काफ़ी महत्वपूर्ण था कि मैं यहाँ वापस आकर अपने ख़िताब की रक्षा करता और मैंने ऐसा कर दिखाया." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||