BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2003 को 23:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेनिस में भी मैच फ़िक्सिंग
मैच फ़िक्सिंग के आरोपों की जाँच का दावा
मैच फ़िक्सिंग के आरोपों की जाँच का दावा

क्रिकेट में मैच फ़िक्सिंग विवाद के बाद अब टेनिस पर भी इसकी छाया पड़ती नज़र आ रही है.

ब्रिटेन के एक अख़बार में कहा गया है कि टेनिस की आधिकारिक संस्था कुछ नामी खिलाड़ियों के मैच फ़िक्स करने के बारे में जाँच कर रही है.

अख़बार संडे टेलीग्राफ़ में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये सभी खिलाड़ी पुरूष हैं और उन्होंने जान-बूझकर अपने मैच गँवा दिए.

अख़बार के अनुसार ये सारा सौदा खिलाड़ियों के कोचों और इंटरनेट के माध्यम से सट्टा लगानेवाले अन्य मध्यस्थों के माध्यम से हुआ.

ऐसा समझा जाता है कि एटीपी को इस मामले की भनक सबसे पहले तीन महीने पहले लगी.

सख़्त कार्रवाई


 किसी खिलाड़ी के दोषी पाए जाने की सूरत में उसे एक लाख डॉलर और सट्टेबाज़ी में लगी रकम की वापसी का जुर्माना और तीन साल का निलंबन झेलना पड़ सकता है

रिचर्ड एगिंस, एटीपी अधिकारी

संडे टेलीग्राफ़ ने टेनिस की अंतरराष्ट्रीय संस्था एटीपी के एक अधिकारीरिचर्ड एगिंस से इस बारे में बात की जिन्होंने बताया कि संस्था इस मामले को काफ़ी गंभीरता से ले रही है.

उन्होंने कहा,"किसी खिलाड़ी के दोषी पाए जाने की सूरत में उसे एक लाख डॉलर और सट्टेबाज़ी में लगी रकम की वापसी का जुर्माना और तीन साल का निलंबन झेलना पड़ सकता है जो आजीवन प्रतिबंध के समान है."

अख़बार का कहना है कि इस मामले में लिप्त अधिकतर खिलाड़ी दुनिया के पहले 100 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं.

मगर साथ ही उसने ये भी दावा किया है कि एटीपी ने पहले दस नंबर में रहनेवाले एक पूर्व खिलाड़ी को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

इस खिलाड़ी के एक मैच पर ख़ूब सट्टा लगा था और वह मैच आसानी से हार गया था.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>