|
विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रैंड स्लैम टेनिस के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विंबलडन के विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है. अब पुरुष वर्ग के विजेता को 6,02,500 पौंड मिलेंगे जबकि महिलाओं के वर्ग में विजेता खिलाड़ी को 5,60,500 पौंड की पुरस्कार राशि मिलेगी. 21 जून से पाँच जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार कुल पुरस्कार राशि 97,07,280 पौंड की होगी. पिछले साल पुरुष वर्ग का ख़िताब स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने जीता था और उन्हें 5,75,000 पौंड मिले थे और महिलाओं के वर्ग की विजेता सरीना विलियम्स को 5,35,000 पौंड की पुरस्कार राशि मिली थी. विंबलडन चैंपियनशिप के चेयरमैन टिम फिलिप्स ने पुरुष खिलाड़ियों को ज़्यादा पुरस्कार राशि जारी रखने के फ़ैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, "हम महिलाओं और पुरुषों दोनों के साथ निष्पक्ष रहना चाहते हैं." टिम ने यह भी घोषणा की कि अब डबल्स मुक़ाबलों के ड्रॉ में 64 की जगह 48 जोड़ियाँ ही शामिल हो पाएँगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||