|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हेना ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन
बेल्जियम की जस्टिन हेना इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में महिला एकल की विजेता बन गई हैं. उन्होंने अपने ही देश की किम क्लाइस्टर्स को फ़ाइनल में 6-3, 4-6,6-3 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रतियोगिता जीती. दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 4-2 से बढ़त बना ली थी. मगर दूसरे नंबर की क्लाइस्टर्स ने खेल में वापसी की और दूसरा सेट जीता. तीसरे सेट में भी वे एक समय 0-4 से पिछड़ रही थीं और तब उन्होंने ज़ोर लगाकर तीन सेट जीते मगर आख़िर हार्डिन का पलड़ा भारी रहा. 20 वर्षीया हार्डिन का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम विजय है. इससे पहले पिछले वर्ष उन्होंने फ़्रेंच और यूएस ओपन जीता था. इन दोनों प्रतियोगिताओं में भी उनके सामने किम क्लाइस्टर्स थीं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूषों के फ़ाइनल में स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर की टक्कर रूस के मरात साफ़िन से होगी. उधर भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी मिश्रित युगल मुक़ाबलों के फ़ाइनल में पहुँच गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||