|
पेस-भूपति ने दिखाया अपना दमखम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंबे समय बाद साथ उतरे भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति ने अपने हाथ दिखाए और डेविस कप के एशिया-ओसिनिया ग्रुप मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. भारत की यह अनुभवी जोड़ी न्यूज़ीलैंड के मार्क नेल्सन और मैट प्रेंटिस के लिए मुश्किल साबित हुई. पेस और भूपति ने न्यूज़ीलैंड की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से हराया. पेस और भूपति ने डेविस कप में अपना पहला मैच खेल रहे प्रेंटिस के कम अनुभव का पूरा लाभ उठाया. पहले और दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रेंटिस की सर्विस ब्रेक की और फिर सेट अपने नाम कर लिया. तीसरा सेट टाई ब्रेकर पर गया और न्यूज़ीलैंड 4-3 से आगे था. लेकिन एक बार फिर प्रेंटिस उनके लिए कमज़ोर कड़ी साबित हुए और भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में वापसी करते हुए इस सेट को भी जीत लिया था. अब रविवार को रिवर्स सिंगल्स मैच में भारत के हर्ष माँकड का मुक़ाबला मार्क नेल्सन से होगा जबकि साइमन रिया लिएंडर पेस से भिड़ेंगे. पहले सिंगल्स मैच में हर्ष माँकड साइमन से हार गए थे, लेकिन लिएंडर पेस ने जीत दर्ज करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था. वैसे डेविस कप मैचों में नेल्सन माँकड को हरा चुके हैं इसलिए भारतीय जीत का दारोमदार एक बार फिर पेस के कंधों पर ही होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||