|
जापान ने 74 साल बाद भारत को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान ने डेविस कप टेनिस के एशिया-ओसीनिया ग्रुप में भारत को 3-2 से पराजित कर दिया है. जापान ने 1930 के बाद पहली बार भारत को हराया है. भारत को शनिवार तक 2-1 की बढ़त मिली हुई थी, लेकिन रविवार को दोनों रिवर्स सिंगल्स मैच जापान ने जीत लिए. पाँचवें और अंतिम मैच में जापान के गोइचि मोतुमारा ने ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए भारत के नंबर वन खिलाड़ी लिएंडर पेस को 6-4, 6-3 और 7-6 से हरा दिया. इससे पहले तकाओ सुज़ुकी ने प्रकाश अमृतराज को 6-4, 6-3 और 6-2 से हरा कर मुक़ाबला 2-2 से बराबर कर दिया था. इसी के साथ जापान ने सितंबर में वर्ल्ड ग्रुप के प्ले ऑफ़ मैच में खेलने की पात्रता हासिल कर ली है. वर्चस्व टूटा जापान और भारत इससे पहले डेविस कप प्रतियोगिता में 19 बार भिड़े थे और लगातार सत्रह बार से जापान हार रहा था. इससे पहले 1921 और 1930 में जापान को भारत पर जीत मिली थी. शनिवार को हुए डबल्स मुक़ाबले में पेस और महेश भूपति की स्टार जोड़ी ने जापान के थॉमस शिमादा और तकाहिरो तेराची को 6-1, 6-3, 4-6 और 7-5 से मात दी. पेस ने शुक्रवार को सिंगल्स मैच में तकाओ सुज़ूकी को 6-3, 7-5, 3-6 और 6-4 से हराया था, जबकि मोतुमारा ने प्रकाश अमृतराज को 4-6, 6-1, 6-2 और 6-4 से हराया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||