|
नवरातिलोवा की निराशाजनक वापसी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रैंड स्लैम सिंगल्स मुक़ाबलों में क़रीब 10 साल बाद लौटी मार्टिना नवरातिलोवा की वापसी निराशाजनक रही है. 18 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं नवरातिलोवा फ़्रेंच ओपन सिंगल्स मुक़ाबले के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं. ख़ुद से 28 वर्ष छोटी गिज़ेला डुलको से मार्टिना नवरातिलोवा सीधे सेटों में हार गईं. नवरातिलोवा ने सिंगल्स मैच में अपनी पुरानी क्षमता दिखाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ. 19 वर्षीय डुलको 47 वर्षीय नवरातिलोवा पर भारी पड़ीं और उन्होंने मैच सीधे सेटों 6-1, 6-3 से जीत लिया. डुलको ने पहला सेट 25 मिनट में जीता. उन्होंने पहले सेट में दो बार नवरातिलोवा की सर्विस तोड़ी. पहला सेट एकतरफा रहा और डुलको को 6-1 से आसान जीत मिली. दूसरे सेट में नवरातिलोवा ने वापसी की अच्छी कोशिश की. नवरातिलोवा ने डुलको की सर्विस तोड़ी और स्कोर हो गया 3-2. लेकिन डुलको ने ज़बरदस्त वापसी की और इसके बाद नवरातिलोवा को एक भी गेम नहीं जीतने दिया. डुलको ने 6-3 से सेट और सीधे सेटों में मैच जीता और इसके साथ ही सिंगल्स मुक़ाबलों में सफलतापूर्वक लौटने की उनकी कोशिश नाकाम ही रही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||