|
पहले दौर में ही अगासी का पत्ता साफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आठ ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके अमरीका के आंद्रे अगासी फ़्रेंच ओपन टेनिस के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं. दुनिया के 271वें नंबर के खिलाड़ी जिरोम हेहनेल ने अगासी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-3 से हराया. फ़्रांस के हेहनेल ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार खेल दिखाया और अगासी को कोई मौक़ा नहीं दिया. 23 साल के हेहनेल के लिए ये जीत अहम इसलिए है कि ये उनका किसी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का पहला मैच था. 34 साल के आंद्रे अगासी अगासी अपने करियर में सभी ग्रैड स्लैम ख़िताब जीत चुके हैं लेकिन इस बार फ़्रेंच ओपन की तैयारी में उन्होंने सिर्फ़ एक मैच खेला था. उनकी हार से एक बार फिर अटकलों को बल मिल सकता है कि वो इस साल के अंत तक खेल से सन्यास ले लेंगे 'कहना मुश्किल है' मैच के बाद जब अगासी से पूछा गया कि क्या वो फ़्रेंच ओपन खेलने वापस आएँगे तो उनका जवाब था, "कहना मुश्किल है. हर कोई वापस आना चाहता है लेकिन क्या पता." "मैं नहीं जानता, अभी पूरा साल बाक़ी है जो फ़िलहाल तो मेरे लिए काफ़ी लंबा समय है. ये तो तय है कि आसार हर साल कम होते जाते हैं." अगासी अपना 16वाँ फ़्रेंच ओपन खेल रहे थे और ये उनके करियर का 800वाँ मैच था लेकिन फिर भी एक नए खिलाड़ी ने उन्हें छका दिया. हार के बाद अगासी बोले, "मुझे अपनी लय पाने का मौक़ा ही नहीं मिला. मैं बहुत बेचैन था और इसीलिए बहुत रक्षात्मक खेल खेल रहा था." अन्य मुक़ाबलों में स्पेन के एलेक्स कोरेत्ज़ा ने अमरीका के यान माइकल गेम्बिल को 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने पहले दौर में फ़्रांस के सिरिल सौलनियर को 4-6, 4-6, 7-6, 6-4, 6-3 से हराया लेकिन उनके हमवतन ग्रेग रूज़ेड्स्की को हार का सामना करना पड़ा. उधर शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने फ़्रांस की सांदरिन टेस्टुड को 6-4, 6-4 से हराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||