|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्राफ़ और एडबर्ग सम्मानित
महिला टेनिस की महानतम खिलाड़ियों में रही स्टेफ़ी ग्राफ़ और पुरुष टेनिस में सिक्का जमा चुके स्टीफ़न एडबर्ग को अंतरराष्ट्रीय टेनिस के 'हॉल ऑफ़ फ़ेम' में शामिल करने का फ़ैसला किया गया है. इन दोनों को 11 जुलाई को शामिल किया जाना है. अब अमरीका के आंद्रे अगासी से विवाह कर चुकीं जर्मनी की स्टेफ़ी ग्राफ़ ने 22 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते थे, जिनमें वह सात बार विंबलडन की चैंपियन रहीं. इसके अलावा वह 331 हफ़्तों तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी रहीं. ग्राफ़ ने चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, छह बार फ़्रेंच ओपन, सात बार विंबलडन और पाँच बार यूएस ओपन ख़िताब जीता. इसके अलावा ग्राफ़ ने 1988 में 'गोल्डन ग्रैंड स्लैम' ख़िताब जीता क्योंकि उस साल उन्होंने न सिर्फ़ चारों ग्रैंड स्लैम जीते बल्कि उस साल सोल में हुए ओलंपिक में उन्होंने टेनिस का स्वर्ण पदक भी जीता था. उधर स्वीडन के स्टार खिलाड़ी एडबर्ग ने छह ग्रांड स्लैम ख़िताब जीते. इसमें विंबलडन के दो और यूएस ओपन के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शामिल है. उसी कार्यक्रम में 87 वर्षीया डॉरॉथी डोडो चेनी को भी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया जाना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||