|
हेना, रोडिक और हेनमैन फ्रेंच मैदान पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी टेनिस खिलाड़ी टिम हेनमैन को उम्मीद है कि वह फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर के मैच में बुधवार को ज़्यादा ठोस खेल दिखा पाएंगे. आज उनका मुक़बला लार्स बर्ग्सम्यूलर से है. पहले दौर के मैच में टिम हेनमैन को जीत हासिल करने के लिए साइरिल साउलनियर से ख़ासी टक्कर मिली थी. हालाँकि बाद में टिम ने किसी अनजान बीमारी से ग्रस्त होने की भी शिकायत की थी. लेकिन टिम बुधवार के मैच के लिए काफ़ी पुरउम्मीद हैं, "मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि अपने अगले मैच में अपना बेहतरीन खेल दिखा सकूँ." "मैं जो भी अच्छा कर सकता हूँ, करुंगा. शायद में ज़्यादा स्वस्थ भी महसूस करूँ और कौन जानता है आगे क्या होने वाला है." दूसरी तरफ़ महिलाओं के वर्ग में बुधवार को मौजूदा चैंपियन जस्टिन हेना हार्डिन का मुक़ाबला इटली की ताथियाना गर्बिन से हो रहा है. जस्टिन हेनिन हार्डिन को अपने पहले दौर के मैच में हमवतन सैंड्रीन तेस्त्यूद को हराने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी और आख़िरकार 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी एंडी रोडिक भी बुधवार को फ्रांसीसी खिलाड़ी ओलिवियर म्यूति से भिड़ रहे हैं. बुधवार को अन्य मैचों में नंबर तीन खिलाड़ी अर्जेंटीना के गुइलर्मो कोरिया का मुक़ाबला अपने ही देश के जुआँ मोनाको से और एमीली मौरेज़्मो की टक्कर स्पेन के अनाबेल मेडिना से होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||