|
भूपति - वुडब्रिज ने जीता पहला खिताब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस सितारे महेश भूपति ने अपने नए युगल जोड़ीदार टॉड वुडब्रिज के साथ पहला ख़िताब जीत लिया है. आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम से पहले भूपति और वुडब्रिज की यह जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. तीसरी वरीयता प्राप्त भूपति और वुडब्रिज की जोड़ी ने फ्रांस की गैर वरीयता प्राप्त अर्नाड क्लीमेंट और मिच लियोडरा की जोड़ी को 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में मात दी. सिडनी में एटीपी टेनिस टूर के तहत हो रही इस प्रतियोगिता में चार लाख 19 हज़ार डालर का इनाम था. भूपति ने इसी साल वुडब्रिज के साथ जोड़ी बनाई है और इन दोनों का पहला बड़ा मुकाबला आस्ट्रेलियन ओपन होगा जिसकी शुरुआत सोमवार से मेलबोर्न में हो रही है. इससे पहले भूपति और वुडब्रिज ने आस्ट्रिया के जुरगन मेल्जर और बेलारुस की मैक्स मिरनी की जोड़ी को सेमीफाइनल में 6-1, 6-3 से हराया था. उल्लेखनीय है कि भूपति, मिरनी के साथ जोड़ी बनाकर भी कुछ टूर्नामेंट जीत चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||