|
कुज़्नेत्सोवा ने जीता यूएस ओपन ख़िताब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नौवीं वरीयता प्राप्त रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा ने अपने ही देश की एलीना देमेन्तीवा को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन का महिला एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच पुरुषों के फ़ाइनल का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलियाई लेटन ह्युइट और स्विटज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर के बीच होना तय हो गया है. कुज़्नेत्सोवा ने देमेन्तीवा को 6-3, 7-5 से हराकर पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता. 19 वर्षीया कुज़्नेत्सोवा पहली बार किसी इतनी बड़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में खेल रही थीं और उन्होंने जीत हासिल कर ली. ये साल रूसी महिला टेनिस खिलाड़ियों के लिए काफ़ी अच्छा साबित हुआ है क्योंकि इस साल के चार में से तीन ग्रैंड स्लैम पर रूसी खिलाड़ियों का ही क़ब्ज़ा हुआ है. इस साल फ़्रेंच ओपन का ख़िताब अनास्तासिया मिस्कीना ने जीता और उसके बाद विंबलडन के हरे मैदान पर मारिया शरापोवा ने जीत के झंडे गाड़े थे. आर्थर ऐश स्टेडियम पर हुए इस मैच में कुज़्नेत्सोवा ने धीमी शुरुआत की मगर फिर तेज़ खेल दिखाते हुए 74 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. यूएस ओपन महिला वर्ग में ऐसा पहली बार हुआ है कि शीर्ष चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुँच पाए. पुरुष फ़ाइनल
शीर्ष वरीयता प्राप्त फ़ेडरर ने इंग्लैंड के टिम हेनमैन को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया. जबकि ह्युइट दो साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल तक पहुँचे हैं. उन्होंने सेमीफ़ाइनल में जोएकिम योहानसन को 6-4, 7-5, 6-3 से हराया. फ़ेडरर अगर ये मुक़ाबला जीत जाते हैं तो 1988 में स्वीडन के मैट्स विलेंडर के बाद से वह पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो एक वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत सके हों. इस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन फ़ेडरर जीत चुके हैं. जबकि ह्युइट अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश करेंगे. वह 2001 में यूएस ओपन और 2002 में विंबलडन जीत चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||